आपके मोहल्ले की सीवेज प्रणाली ठप्प हो गयी है | चारों तरफ गन्दगी फैल रही है और बीमारियाँ फैलने की आशंका है | सम्बंधित अधिकारी को पत्र लिखकर वहाँ के निवासियों की परेशानी से अवगत कराइए और समस्या को हल करने की प्रार्थना कीजिये |
सेवा में,
सहायक आयुक्त,
महानगरपालिका,
कुर्ला, मुंबई
विषय: सीवेज प्रणाली ठप्प होने से फ़ैल रही गन्दगी की शिकायत हेतु |
महोदय,
मैं उपरोक्त क्षेत्र का निवासी हूँ जो महानगरपालिका के कुर्ला वार्ड के अंतर्गत आता है | पिछले १५ दिन से मेरे मोहल्ले की सीवेज प्रणाली पूरी तरह ठप्प पड़ी है | घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालों से बहकर बाहर नहीं जा रहा है | किन्ही कारणों से वह वहीँ नाली में जमा हो गया है |
नालियों के भर जाने से गंदा पानी बह के बाहर आ रहा है | जिससे पूरे मोहल्ले में भयंकर बदबू फैली हुई है | लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है | गंदे पानी के साथ आया हुआ कचरा चारों तरफ फ़ैल रहा है | इन सबके कारण बीमारी फ़ैलने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ गयी है |
मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आप इस पर त्वरित कार्यवाही करे | सीवेज प्रणाली को जल्दी से जल्दी ठीक करायें | लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जो भी उपयुक्त कदम आपको उपयुक्त लगे, वो उठायें |
प्रार्थी,
अनुराग पंडित,
गगनविहार मोहल्ला,
कुर्ला पश्चिम,
मुंबई-८३
दिनांक : २९/१२/२०१४
There are some words that we can not understand.
is it is necessary to leave one line after प्रार्थी,